संजय लीला भंसाली पर हुए हमले के बाद गुस्से में आया फिल्म जगत


जयपुर.यहां 'पद्मावती' मूवी की शूटिंग का शुक्रवार को जमकर विरोध हुआ। मूवी में रानी पद्मावती को अलाउद्दीन खिलजी की प्रेमिका बताने और उनसे जुड़े तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने भंसाली को थप्पड़ मार दिया। उनके बाल भी खींचे गए। शूटिंग के दौरान यह हंगामा करणी सेना ने किया। इस विरोध से आहत संजय लीला भंसाली की यूनिट ने पैकअप कर लिया है। यूनिट अब मुंबई में ही सेट बनाकर वहां ही शूटिंग करेगी। रानी की असली और फिल्मी कहानी को लेकर जंग…

भंसाली जयपुर में अपनी अपकमिंग फिल्म 'पद्मावती' के कुछ खास सीन को शूट कर रहे थे। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे के बाद करणी सेना के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और फिल्म का विरोध करने लगे।
  • शूटिंग के लिए रखे गए इंस्ट्रूमेंट्स और स्पीकर में तोड़-फोड़ कर दी। इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई।
  • इस दौरान संजय लीला भंसाली के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाल लिया। शूटिंग रोक दी गई।
  • करणी सेना का आरोप है कि भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' में इतिहास से जुड़े तथ्यों से छेड़छाड़ की जा रही है।
  • विरोध के बाद भंसाली को शूटिंग रोकनी पड़ी। बाद में भंसाली बोले- फिल्म बनाने के लिए अपमानित होना पड़ता है।

इसी समूह ने किया था जोधा-अकबर का विरोध
  • करणी सेना का आरोप है कि फिल्म में रानी पद्मावती की छवि और इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।
  • इसी करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने एकता कपूर के सीरियल जोधा-अकबर का भी भारी विरोध किया था।
  • करणी सेना का आरोप था कि सीरियल में भी इतिहास को तोड़-मरोड़ कर जोधा को गलत तरीके से पेश किया गया था।

आमेर फोर्ट प्रशासन को दी शूटिंग के लिए एप्लिकेशन
  • बता दें कि बुधवार को संजय लीला भंसाली अपनी टीम के साथ आमेर फोर्ट में भी नजर आए थे।
  • आमेर महल प्रशासन ने बताया कि भंसाली की यूनिट की ओर से शूटिंग करने के लिए एप्लिकेशन आ चुकी है।
  • वे 1 व 2 फरवरी को आमेर महल में शूट करेंगे। कुछ दिन के ब्रेक के बाद फिर से शूटिंग शुरू की जाएगी।
  • बताया जाता है कि भंसाली शहर और आस-पास के इलाकों में 8 मार्च तक शूटिंग करने का प्लान बना रहे हैं।
  • जयपुर के फोर्ट और यहां की लोकेशंस पर पद्मावती से जुड़े कई सीन शूट होने हैं।
  • इससे पहले बाजीराव मस्तानी की शूटिंग भी जयपुर और आस-पास की लोकेशंस पर हो चुकी है।

कौन थीं रानी पद्मावती?
  • रानी पद्मावती को पद्मिनी के नाम से भी जाना जाता था।
  • वे चित्तौड़गढ़ की रानी और राजा रतनसिंह की पत्नी थीं। इन्हें बेहद खूबसूरत माना जाता था।
  • कहा जाता है कि खिलजी वंश का शासक अलाउद्दीन खिलजी पद्मावती को पाना चाहता था। रानी को जब ये पता चला तो उन्होंने कई दूसरी राजपूत महिलाओं के साथ जौहर कर लिया।
  • ऐसा माना जा रहा है कि बाजीराव मस्तानी की तरह इस फिल्म में भी खिलजी और पद्मावती को सेंटर में रखकर कहानी को बुना जा रहा है।

क्या कहा करणी सेना ने?
  • राजपूत करणी सेना के लीडर लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा- जिस रानी ने देश और कुल की मर्यादा के लिए 16 हजार रानियों के साथ जौहर कर लिया था, उसे इस फिल्म में खिलजी की प्रेमिका के रूप में दिखाना बेहद आपत्तिजनक है। इस पूरी कहानी को ही ग्लैमराइज करके दिखाना हमारी संस्कृति पर तमाचा है। हम चुप नहीं रहेंगे। ये फिल्मकार क्रिएटिविटी के नाम पर हमारे इतिहास के साथ कुछ भी कर दें और हम चुप बैठें, ये कैसे हो सकता है? ये फिल्म बननी नहीं चाहिए।
  • राजपूत समाज ने कहा कि भंसाली को कई बार पत्र लिखे गए। उनसे कहा गया कि इतिहास को सही तरीके से पेश करें, लेकिन वे नहीं माने। राजपूत समाज के पास बहुत समृद्ध लाइब्रेरी है। इतिहास की किसी भी किताब में पद्मावती को अलाउद्दीन की प्रेमिका नहीं बताया गया है।
  •  समाज के लोगों ने कहा- एेतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ कर पद्मावती को बदनाम किया जा रहा है। तथ्यों से छेड़छाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
  • करणी सेना ने कहा- चेतावनी के बाद भी भंसाली ने विवादित पार्ट नहीं हटाए तो बुरे नतीजे भुगतने होंगे।

Source:bhaskar.com

Share on Google Plus

About Unknown

    Blogger Comment
    Facebook Comment