Singham 3 में सनी देओल और अजय देवगन का लोचा क्या है ?



सिंघम 3 में सनी देओल और अजय देवगन का लोचा क्या है, सिर घूम जाएगा , पहले खबर थी कि ‘सिंघम 3’ का हिस्सा अजय देवगन नहीं होंगे बल्कि सनी देओल सिंघम 3 में रहेंगे। लेकिन अब इस खबर से पर्दा उठ चुका है। फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने यह कन्फर्म कर दिया है कि वे अजय देवगन को ही लेकर सिंघम 3 फिल्म बनाएंगे। रोहित ने साफ़ किया कि ‘सिंघम’ फिल्म के राइट्स सिर्फ उनके पास ही है। कोई दूसरा इस नाम से फिल्म नही बना सकता।

आपको बता दे कि सनी देओल को लेकर सिंघम 3 बनाने की जो बात चल रही थी उसके प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी नहीं बल्कि जयंतीलाल गाडा है। गाडा ने पहले ही साफ़ कर दिया था कि उनकी फिल्म का नाम सिंघम 3 नहीं बल्कि ‘S3’ होगा। इन दोनों ही फिल्मों की कहानी या किसी भी चीजो से एक दूसरे का कोई लेना देना नहीं है।

फिल्म ‘S3’ तमिल में बनी फिल्म ‘सिंघम’ का तीसरा भाग है, जिसके तीनों भाग का निर्देशन हरी ने किया है। तमिल में पहले भाग का नाम ‘सिंघम’ था, दूसरे भाग का नाम ‘सिंघम 2’ था और तीसरे भाग का नाम ‘S3’ था। गाड़ा इसी तमिल में बनी ‘S3′ को हिंदी में बनाएंगे।’ फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू कर दी जाएगी।
Share on Google Plus

About Unknown

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments: